Ranchi : दिवाली व धनतेरस को देखते हुए राजधानी रांची में ट्रैफिक रुट में बदलाव किया गया है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ राजधानी के बीचो बीच स्थित अपर बाजार की ओर जाने वाले मार्गों के लिए किया गया है।
Ranchi : 29 और 30 अक्टूबर को ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित
धनतेरस और दिवाली को लेकर राजधानी के अपर बाजार में 29 और 30 अक्टूबर को सभी प्रकार के ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। हालांकि यह पाबंदी दोपहर 12:30 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक ही लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : आखिरकार टुंडी का रहस्य खुल गया, सुदेश महतो के जगह ये लड़ेगा चुनाव…
इस पाबंदी के तहत शहीद चौक से किशोरी यादव चौक की ओर जाने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी। वहीं किशोरी यादव चौक से शहीद चौक की ओर आने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। हालांकि इस रुट पर लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।