छठ घाट बनाने के दौरान नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

छठ घाट बनाने के दौरान नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

कैमूर : कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड से एक बड़ी खबर आ रही है जहां छठ घाट बनाने के दौरान नदी में डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैमूर पुलिस ने दोनों शव को नदी से बाहर निकाल कर कागजी प्रक्रिया में जुट गई। हालांकि इसके बाद मृतक के परिजनों ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसका लिखित आवेदन है। दुर्गावती प्रखंड के दहियांव गांव के रहने वाले संदीप चौबे के 17 वर्षीय पुत्र आनंद चौबे एवं नीरज चौबे के 17 वर्षीय पुत्र अमन चौबे बताए जाते हैं।

आपको बता दें कि दोनों नाबालिग छठ घाट बनाने के लिए दुर्गावती नदी के किनारे गए हुए थे जहां घाट के निर्माण के बाद नहाने के लिए नदी में चले गए जिन्हें तैरना नहीं आता था। इसी दौरान दोनों नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दुर्गावती थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिग को नदी से बाहर निकाला गया और दुर्गावती पीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : एक ही रात में दो गांव के मंदिरों में चोरी, जेवरात सहित नगदी सामान गायब

यह भी देखें :

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: