राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Desk. खबर राजस्थान से है। प्रदेश के सीकर में भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है। वहीं इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि सीकर में मंगलवार दोपहर एक सवारी बस पुलिया से टकरा गई। इससे 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस सालासर से आ रही थी और लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर एक पुलिया से टकरा गई। इससे यह हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img