डिजीटल डेस्क : शर्मनाक हार के बाद एक्शन के मूड में BCCI। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार फिलहाल भारतीय खेल जगत में सबकी जुबां पर है। इस बीच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने जल्द ही बड़ा एक्शन लेने का मन बनाया है।
संकेत दे दिया है कि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट से बाहर किया जा सकता है और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में मौजूदा टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए घरेलू पिच पर मुंबई का वानखेड़े आखिरी टेस्ट मैच था।
दिए संकेत – आस्ट्रेलिया दौरे के बाद एक्शन लेगा BCCI…
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद BCCI का एक्शन कब होगा या होने जा रहा है, इसका भी स्पष्ट संकेत दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद BCCI बड़ा एक्शन लेते हुए टीम इंडिया में कुछ अहम बदलाव करेगा। यानी कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर करेगा जिनमें कई स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
दिए गए संकेत के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल रहने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से कम से कम दो की विदाई हो सकती है। इन चारों स्टार खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर आखिरी मोड़ पर ही है एवं इनमें से विराट, रोहित और जडेजा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास भी ले चुके हैं।
आस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर BCCI ने टाला तत्काल एक्शन, जल्द होगी मीटिंग…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत से पहले ही BCCI अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के साथ ही BCCI के पदाधिकारियों ने इसका खाका बनाना शुरू कर दिया है।
BCCI के दिग्गजों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य हेड गौतम गंभीर और कप्तान रोहित के बीच उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ टीम के आगे बढ़ने के बारे में अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।
नाम न छापने की शर्त समाचार एजेंसी से जानकारी साझा करते हुए एक BCCI अधिकारी ने खुलकर कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा और यह अनौपचारिक हो सकता है।
इसकी वजह यह कि टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। यह एक बड़ी हार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज करीब है और टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, इसलिए अभी कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
बेहतर फिटनेस और परफारमेंस वाले युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री देगी BCCI
इसी क्रम में BCCI अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के खेल में काफी गिरावट आई है। ऐसे में BCCI युवा खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है, जिसमें साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद भारत में अश्विन के भविष्य पर चर्चा हो सकती है क्योंकि वह न्यूजीलैंड सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे।
साथ ही वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में एक बड़ा नाम उभरकर सामने आए हैं, जो टीम के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं। हालांकि बेहतर फिटनेस और विदेशी पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जडेजा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में बरकरार रह सकते हैं।
इसी तरह बेहतर फिटनेस और अच्छे परफार्मेंस वाले वेटिंग में चल रहे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाना लगभग तय है। बता दें कि BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का आकलन करने का फैसला कर लिया है।
इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। BCCI के लिए चिंता की बात ये भी रही है कि पूरे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे।