भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने किया जनसंपर्क, जनता से मांगा आशीर्वाद

प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग. आशीर्वाद यात्रा में आज हजारीबाग सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने नगर पूर्वी मंडल के मटवारी, मटवारी कुम्हरटोली, अटल चौक हिराबाग, दीपूगढा चौक, जबरा, कोर्रा चौक, बाबुगाँव चौक, देवांगना, निलाम्बर पिताम्बर चौक, हुरहुरू चौक, नमस्कार चौक, आदर्श नगर पतरातु सहित दर्जनों जगह पर जनसंपर्क कर अशीर्वाद मांगा।

प्रदीप प्रसाद ने किया जनसंपर्क

इस दौरान प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग में कमल खिलाने के लिए जनता का सैलाब उमड़ रहा है। मोदी जी की गांरटी पर विश्वास व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग फिर इतिहास लिखेगा, प्रदेश में सर्वाधिक मतों से यहां कमल खिलने जा रहा है।

जनसंपर्क यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, अंगेश कुमार शर्मा, राजीव सिंह, सुबोध पासवान, ज्ञानदीप, मिथिलेश पांडे, अरुण प्रजापति, रवि गुप्ता ज्योत्सना देवी, पुष्पा देवी, मिथिलेश कुमार और रिंकू वर्मा, नीरज पासवान, लक्ष्मण पांडे, रंजीत गुप्ता, अविनाश गोप, दीपू यादव, शिवकुमार प्रजापति, बाल गोविंद साहू, पंडल यादव सहित सकैडों लोग उपस्थित थे।

Share with family and friends: