‘PM Nitish जी का निर्णय था…’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की फिसली जुबान सीएम नीतीश को बताया…

पटना: देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की पत्रकारों से बात करते हुए जुबान फिसल गई और उन्होंने सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री कह दिया। दरअसल पत्रकारों से बात करते समय एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में जो नौकरियां दी गई या अभी जो दी जा रही है वह प्रधानमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ये बातें कहते हुए आगे बढ़ गए।

दरअसल नित्यानंद राय पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बहती हुई विकास की गंगा का असर गरीबों के जीवन पर पड़ा है और लोग खुश हैं, झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

वहीं जब पत्रकारों ने कहा कि तेजस्वी जी बिहार में दी जा रही नौकरियों का श्रेय ले रहे हैं तो गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी जी को इतनी समझदारी नहीं है कि किसी का राज्य का प्रधान मुख्यमंत्री होते हैं। मुख्यमंत्री के आदेश और निर्देश से ही कोई काम होता है या कोई निर्णय लागू होता है। जो भी नौकरियां दी गई या अभी दी जा रही है उसमें प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार जी का निर्णय था।

तेजस्वी जी तो लूट खसोट, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से बाहर निकल ही नहीं सकते हैं। अभी मुख्यमंत्री जी ने बिहार में नौकरियों का, रोजगार का बढ़चढ़ कर जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है। बिहार की जनता एनडीए की जयजयकार कर रही है।

यह भी पढ़ें-   रईसजादों को Traffic Rule तोड़ना पड़ा महंगा, सीएम के काफिला गुजरने के दौरान साईरन बजा कर…

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

PM Nitish PM Nitish PM Nitish PM Nitish

PM Nitish

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img