भवनाथपुर. विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के पक्ष में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा की। यह सभा भवनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित थी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि 13 नवंबर को अपना कीमती वोट जेएमएम प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को देकर भारी मतों से विजयी बनाए।
तेजस्वी यादव ने जेएमएम प्रत्याशी के लिए की सभा
इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन का काम बहुत ही सराहनीय रहा है। हेमंत सोरेन ने मंइयां सम्मान योजना हर बेटी-बहू को देखकर बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है। यह राशि दिसंबर से ढाई हजार रुपये हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने बकाया बिजली बिल माफ किया है और 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है। गठबंधन सरकार ने 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया है। इसके साथ ही जनहित में उन्होंने कई कार्य किया है। तेजस्वी यादव ने मंच से जनता से आशीर्वाद मांगा और जनता से पूछ कर विजय श्री की माला अनंत प्रताप देव के गले में पहनाई।
वहीं इस दौरान अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर के टाउनशिप में लगभग 4000 जमीन खाली पड़ी हुई है। यहां कल कारखाने की स्थापना होनी चाहिए, ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके।
Highlights