Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Seaplane की केरल में हुई टेस्टिंग, 2025 से भारत में शुरू होगी Seaplane सेवा

डिजीटल डेस्क : Seaplane की केरल में हुई टेस्टिंग, 2025 से भारत में शुरू होगी Seaplane सेवा। देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अगले साल यानी 2025 से भारत में Seaplane सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में केरल में पहली बार Seaplane उतारा गया है।

केरल में पहली बार Seaplane पहुंचा और टेस्टिंग हुई। टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इसे कोच्चि के बोल्गट्टी वॉटरड्रोम में लैंड किया गया और इसकी टेस्टिंग की जा रही है। यह हवा में भी उड़ सकता है और पानी में भी चल सकता है।

कुल 17 सीटों वाले इस खास प्लेन को केरल के पर्यटन मंत्री पीएम मोहम्मद रियास हरी झंडी दिखाई। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस संबंधी तस्वीरे अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा भी की हैं।

Seaplaneभारत के 20 से अधिक रूट पर चलाने की तैयारी

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की योजना के मुताबिक, अगले साल यानी 2025 से भारत में Seaplane सेवा शुरू करने की तैयारी है। कंपनी ने इसके लिए Seaplane को तैयार करने वाली कंपनी डी हैविलैंड के साथ साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य भारत के दूरदराज वाले इलाकों तक हवाई सुविधा को पहुंचाना है।

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की योजना के मुताबिक, डी हैविलैंड कनाडा Seaplane 2025 में लक्षद्वीप, हैदराबाद, गुवाहाटी और शिलांग समेत देश के 20 से ज्यादा रूट्स पर उपलब्ध होगा।

Seaplane विमान पायलटों और चालक दल के साथ-साथ यात्रियों को लेकर चलेगा। इसका इस्तेमाल वीआईपी मूवमेंट, चिकित्सा सेवाओं और अन्य आपातकालीन परिचालनों के लिए भी किया जा सकता है।

केरल पहुंचा Seaplane

खास बात – भारत में अभी बजट फ्रेंडली होगा Sea plane का किराया

बताया जा रहा है कि यह सेवा रियायती किराए पर शुरू हो सकती है, जिसके कारण पर्यटकों को ट्रांसपोर्टेशन का बजट फ्रेंडली विकल्प मिलेगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

केरल में Sea plane के रूट में विचाराधीन कोवलम, कुमारकोम, बाणासुर सागर और मट्टुपेट्टी जलाशयों को जोड़ने का प्लान भी शामिल है।

परिवहन और विमानन सचिव बीजू प्रभाकर के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए पहचाने गए जल निकायों की एक सूची केंद्र सरकार को सौंप दी गई है। अगले चरण में टूर ऑपरेटरों के सहयोग से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ होटलों के सहयोग से टूर पैकेज के हिस्से के रूप में Sea plane यात्रा को भी शामिल करने की योजना है।

केरल पहुंचा Seaplane

जमीन, पानी और हवा तीनों ही माध्यम में चल सकता है फ्लाइंग बोट सरीखा

Sea plane कई मायनों में खास है. यह पानी पर तेज रफ्तार के साथ चल सकता है. जमीन पर चलने के अलावा हवा में भी उड़ान भर सकता है। अपनी इसी खूबियों के कारण इसे फ्लाइंग बोट भी कहते हैं। इसमें दो फ्लोट्स होते हैं जो इसे तैरने में मदद करते हैं। खास बात है कि इसके लिए लंबे रनवे की जरूरत नहीं होती।

Sea plane पानी से हवा में कैसे उड़ान भरेगा, अब इसे समझ लीजिए। हवा में उड़ान भरने के लिए पानी के किनारे बनी 800 मीटर की बजरी वाली सड़क टेकऑफ़ के लिए पर्याप्त है। यह कम से कम दो मीटर गहरे पानी में भी उतर सकता है। यहां से यह उड़ान भर सकेगा।

Plane को तैयार ही इस तरह से किया गया है कि यह जमीन, पानी और हवा तीनों ही माध्यम में चल सके। स्पाइसजेट का यह कनेक्टिविटी प्लान बड़ा बदलाव ला सकता है और यात्रियों को पानी और हवा में आरामदायक सेवा दे सकता है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...