पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मंगलवार सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए. उन्हें चारा घोटाला के एक मामला में कुल 28 आरोपियों के साथ पेशी होने का आदेश मिला था. यह पेशी बांका के उपकोषागार से फर्जी बिल के जरिए 46 लाख की अवैध निकासी मामले में हुई है. पेशी के बाद लालू प्रसाद कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए. इस मामले की अगली सुनवाई तिथि 30 नवंबर को निर्धारित की गई है.
बता दें कि मंगलवार को इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं हो सकी, क्योंकि झंझारपुर के एडीजे और दारोगा के बीच हुए विवाद मामले को लेकर आज राज्यभर के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया है. इसलिए इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं पाई. इस केस में लालू यादव समेत कुल 28 आरोपी हैं.
वकील सुधिर सिन्हा ने बताया की कोर्ट ने 30 नवम्बर को CBI को डायरेक्शन दिया हैं की वो अपने गवाह को पेश करें. साथ ही लालू यादव ने कहा की वो अस्वस्थ्य है, लेकिन जब भी कोर्ट में पेशी होगी वो अदालत में पेश होने आ जाएंगे.
रिपोर्ट : शक्ति कुमार