Purnea Commissioner पहुंचे अररिया, मतदाता सूची में आपत्ति दावा को लेकर की बैठक

अररिया: बुधवार को पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे अररिया पहुंचे जहां उन्होंने निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक की। बैठक में कई दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयुक्त ने अररिया समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई अहम जानकारी ली और उन्हें निर्देश भी दिया। अररिया पहुंचने पर उन्हें जिलाधिकारी और एसपी की उपस्थिति में गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दावा आपत्ति प्राप्ति, ईआरओ नेट पर अपलोडिंग की स्थिति, लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात समीक्षा और अभिलेखों की तैयारी जैसे विषयों की जानकारी ली। उन्होंने दावा आपत्ति के निष्पादन की स्थिति का भी जायजा लिया और संतोष जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें। निर्वाचन विभागीय दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालण करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित की जा चुकी है और 28 नवंबर तक योग्य मतदाताओं से दावा आपत्ति ली जा रही है। इसके तहत दो और तीन नवंबर को विशेष अभियान चलाया गया था। आगामी 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं से दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Actress अक्षरा सिंह से रंगदारी मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा मामला…

https://youtube.com/22scope

अररिया से राजीव रंजन की रिपोर्ट

Purnea Commissioner Purnea Commissioner Purnea Commissioner

Purnea Commissioner

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img