कार्तिक पूर्णिमा कल, आज रात से ट्रैफिक डायवर्जन

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गुरुवार की रात 12 बजे से शुक्रवार को स्नान समाप्ति तक यह बदलाव प्रभावी रूप से लागू रहेगा। कल यानी 15 नवंबर को पूरे देश के साथ बिहार में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान यातायात डीएसपी-4 अमित कुमार ने जानकारी दी।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यातायात डायवर्सन

कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल नीचे तक के सभी इंट्री प्वाईंट बंद रहेगा। सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज/सायंस कॉलेज परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हेतु परिचालन होगा। कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा।गायघाट की ओर जाने वाली वाइन ये वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यूबाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चली जाएगी और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

वहीं गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टेम्पू एवं अन्य व्यावसायिक वाहन गायघाट पुल के नीचे तक टेंपू एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी। उक्त अवधि में अगमकुओं आरओबी से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आएगी तथा धनुकी मोड़/बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आएगी। इसी प्रकार गायघाट पुल नीचे से परिचालन होने वाले टेंपू एवं व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जाएगी। गांधी मैदान की ओर से गायघाट/अशोक राजपथ में जाने वाली वाहन, एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआ से बाईपास थाना तक जाएंगी।

वहीं दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ उपर पार्क कराया जाएगा। पाटीपुल घाट/दीघा घाट/शिवा घाट/मीनार घाट (दीघा) इन सभी घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे और यहां से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों पर जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश/निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा।

यह भी देखें :

जेपी सेतु

जेपी सेतु पर 14 नवंबर 2024 को रात्रि 22 बजे से 15 नवंबर 2024 को 11 बजे पूर्वा. तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा। भारी वाहनों यथा, बस, ट्रक, हाईवा और जेसीबी इत्यादि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जेपी सेतु से पटना की और आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जाएगा। ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के एप्रोच्च पथ से अशोक राजपथ पर जा सकेंगे। आमजनों से अनुरोध है कि जेपी सेतु होकर सोनपुर/छपरा और हाजीपुर जाने के लिए उक्त अवधि में महात्मा गांधी सेतु का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। जेपी सेतु पूर्वी घाट इन घाटों पर जाने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर रेलवे ब्रीज के पूरब खाल जगह में अपना वाहन पार्क करेंगे। गेट नंबर-93, 92, 88 एवं 83 घाट इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडर पास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगापथ के उत्तर चिन्हित स्थलों पर की जाएगी।

कुर्जी घाट

इस घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जे०पी० गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जाएगी। पहलवान घाट/बांस घाट इस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगा पथ अंडर पास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जाएंगे एवं रास्ते के दाहिने एवं बाएं निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे। कलेक्ट्रिएट घाट/महेन्दु घाट इस घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। अथवा गांधी मैदान के अन्दर वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जा सकते हैं।

वहीं पटना कॉलेज बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जाएंगे एवं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहीं से पैदल घाट तक जाएंगे। साईंस कॉलेज एनीबेसेन्ट रोड, रमना रोड और कुनकुन सिंह लेन से आने वाली सभी वाहन साईंस कॉलेज में आकर पार्क होगी। वहां से श्रद्धालुगण के वाहन पार्क कर पैदल विभिन्न घाटों के लिए प्रस्थान करेंगे। यदि कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाती है तो उसे गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं आएंगी।

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडे पर लगी मुहर, कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30