Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दुमका एयरपोर्ट पर शॉर्ट सर्किट से हादसा, सोलर प्लांट में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Dumka: दुमका एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगे सोलर प्लांट में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना में लगभग दो से तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाः हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए यह सोलर प्लांट लगाया गया था। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे प्लांट के मुख्य केबिन से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। कुछ ही मिनटों...

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू पटना :  महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इसी को लेकर होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज नेता और थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी।विडियों देखे :ये भी पढ़े : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान 

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान पटना :   महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। महागठबंधन में संभवत: सीएम के रूप में तेजस्वी को पेश करने को लेकर कांग्रेस के स्टैड को लेकर भी यह विकट स्थिति बनी है। गौरतलब हो कि राहुल गाँधी भी कई बार इस मुद्दे पर गोलमोल जबाब दे चुके है। इसको लेकर राजद ने अपने तेवर कड़े किये हैं।अशोक गहलोत सहमति बनाने...

गोड्डा में काफी देर तक फंसे रहे राहुल गांधी!, हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए नहीं मिली अनुमति

गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी प्रचार करने के लिए गोड्डा आए थे। इस दौरान उन्हें अपने हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गयी थी। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गोड्डा में फंसे राहुल गांधी

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनावी सभा करने के लिए गोड्डा के महगामा पहुंचे थे। यहां कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी ने अपने भाषण खत्म कर उड़ान भरने के लिए अपने हेलीकॉप्टर में सवार हुए। हालांकि इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि, झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को हो चुका है। पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव हुआ है। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस चरण में बाकी बचे सीटों पर मतदान होगा। इसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

पीएम मोदी पर राहुल का निशाना

वहीं अपने चुनावी भाषणों में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं। इस ‘जल-जंगल-जमीन’ पर पहला हक आपका है। कांग्रेस आपका ये अधिकार किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देगी। नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं। जो अरबपति कहते हैं, नरेंद्र मोदी वही करते हैं। मोदी जी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया है। महाराष्ट्र में धारावी की 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन भी अडानी को सौंपी जा रही है। सच्चाई ये है कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है।

3 min 22Scope News

Related Posts

Godda: पोती के साथ सो रही वृद्धा की गला रेतकर निर्मम...

Godda: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में 65 वर्षीय महिला सोना भानु खातून की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी...

Godda: बनारस की तर्ज पर बलबड्डा में दिखा गंगा आरती का...

Godda: जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर पूरा देश भक्तिमय के माहौल में लीन है। गोड्डा में भी शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में...

Surya hansda encounter को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग पहुंची गोड्डा,...

Surya hansda encounterGodda : गोड्डा में बहुचर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसको लेकर विवाद लगातार बढ़ता...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel