Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बोकारो : सिर कटी महिला का शव बरामद, बॉडी की तलाश जारी

बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बढ़िया डी गांव के पास महिला की कटी हुई सिर मिली. जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत मे आ गए है. मंगलवार की शाम पुलिस को सतनपुर के स्थानीय लोगों के द्वारा महिला के कटे हुए सर की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर जाकर कटे सिर को कब्जे मे ले लिया और अलग हुए धड़ की खोजबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि एक महिला की कटी हुई सिर मिली है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए कटे हुए सर को थैले मे डालकर सड़क किनारे झाड़ी के पीछे फेंक दिया है. पुलिस कटे सिर को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कटे हुए सिर का धड़ भी तलाश कर रही है और इसमे जो भी अपराधी सनलिप्त है उस पर पुलिस अपने अनुसंधान के तहत कार्रवाई करेगी.

रिपोर्ट : चुमन

झारखंड का जालियांवाला कांड, जब आदिवासियों के लाश से भरा गया था कुंआ, 54 वर्ष बाद निकाली गई थी गोली 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe