रांची. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग अभी बाकी है। उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले चरण में हुई वोटिंग के आधार पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है और यह स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में दोबारा इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है, उन्हें पूरा किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़ग ने आज रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक बहुत सीटों पर घूम चुका हूं। यहां 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है और यहां स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में दोबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला मतदाता को बधाई देता हूं कि उन्होंने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है। उन्होंने कहा कि खासकर मंईयां सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। हम इस योजना में दिसंबर से एक हजार रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसको रोकने की कोशिश कर रही है। बीजेपी भी कई राज्यों में अपनी स्कीम लायी है। हम कभी कोर्ट नही गए। बीजेपी महिलाओं और गरीबों के विरोधी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी साहब भी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के छोटे से राज्य के चुनाव में इतना आश्वासन देना और घूमना, यह बताता है कि कल जिला और पंचायत के इलेक्शन में भी इतना ही घूमेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम अपनी जगह गवर्नेंस करें और देश के बारे में सोचे, बेरोजगार और किसान के बारे में सोचें। 24 घंटे सिर्फ चुनाव के लिए घूमते रहते हैं। ऐसा कोई प्रधानमंत्री भारत में नहीं हुआ। उन्हें देश के प्रगति की चिंता है या कुर्सी संभालने की।
उन्होंने कहा कि चील उड़ी-भैस उड़ा जैसे आश्वासन मोदी जी दे रहे हैं। रोजगार, किसान, नोटबंदी के बारे में उन्होंने क्या कहा, यह सारी चीज लोगों को मालूम है। उन्होंने कहा था कि अगर वादे पूरे नहीं हुए तो बीच चौराहे पर हमें सूली पर लटका देने, पर इसका क्या हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह जी ने सोचकर मनरेगा योजना लागू की थी। जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री हुए और बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत की, लेकिन क्रेडिट कभी नहीं ली। ये बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे है। अगर 500 किलोमीटर के लिए 3 लाख करोड़ खर्च कर रहे हैं और हमको बोलते हैं कि कांग्रेस वाले ने ये कहा।
पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रही है कि 11 साल के प्रधानमंत्री और 13 साल के मुख्यमंत्री होने का अनुभव के बावजूद भी क्या उन्होंने गुजरात में गरीबी मिटा दी। पीएम गांधी परिवार पर आरोप लगाते हैं। क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस देश के प्रधानमंत्री थे और है? वे कांग्रेस के नेता के तौर पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी जनता के पास जा रहे हैं। ऐसा बोला जाता है कि वे राजकुमार हैं। ऐसा कहकर कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसी-ऐसी गंदी बाते हमारी पार्टी के बारे में बोलते हैं और हम तब भी प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं। 1 लाख 75 हजार किसानों का लोन माफ किया गया है, ये सब रेकॉर्ड में है। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हमारी सरकार ली, लेकिन मोदी सरकार ने उसे लाने नहीं दिया। ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत है उसे 27 प्रतिशत करने की बात कही गई है और यह रिजर्वेशन असेंबली में पास हुए और गवर्नर को भेजा गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज आम वस्तु, जो लोग उपयोग करते हैं, इन सब के भाव बढ़ गए हैं। रुपये, डॉलर की तुलना की जाए तो हमारे जमाने में एक डॉलर, 60 रुपये का था। अब एक डॉलर, 84 रुपये के बराबार हो गया है। फिर भी मोदी साहब को लोग अपने ऊपर भार बनाकर रखे हैं, यह वजन लोग ढो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दोबारा बनने जा रही है और हम सात गारंटी देंगे, जैसा हमने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी को सिर्फ भाषण देना आता है। खासकर ऐसे स्लोगन देते हैं, जिसमें बांटने-काटने की बात होती है। कौन बटेगा किसको काटेंगे आप? आप भारत के प्रधानमंत्री और आपका दूसरा दोस्त यूपी के मुख्यमंत्री हैं और यह बोलते हैं ‘बाटेंगे तो कटेंगे’ और दूसरे बोलते हैं ‘एक है तो सेफ’ है। यह बोलने का वक्त क्यों आया? क्या कारण है, ध्रवीकरण करने के लिए आप लोगों ने यह मुद्दा उठाया है? उन्होंने कहा कि मोदी साहब को तो यह सब बात बोलनी नहीं चाहिए। मोदी साहब को झारखंड को यह बताना चाहिए कि झारखंड को कितना पैसा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा 136000 करोड़ झारखंड को आखिर क्यों नहीं दिये?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर सवालिया निशान लगते हुए कहा कि कि कभी देश का फेरा लगाया कि देश में क्या हो रहा है? उन्हें सिर्फ गालियां देनी है। क्या घुसपैठिए आकाश से टपकते हैं? बॉर्डर संभालना किनका काम है? देश की सुरक्षा आपका काम है तो फिर रोते-रोते हमें क्यों सुनते हैं? उन्होंने कहा कि कैबिनेट मिनिस्टर के दर्जे के बावजूद हमें और राहुल गांधी को यहां घंटों रुकवाया जाता है। यदि बाथरूम को भी लॉक रखना चाहते हैं तो क्या देश में डेमोक्रेसी और समानता लाएंगे?
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट