Patna-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से अपनी पूरी सक्रियता के साथ बिहार की राजनीति में छाए हैं. कभी अपने छात्र जीवन के जीप को खुद ड्राइव कर कार्यकर्ताओं के बीच अपनी सुधरती सेहत का संदेश दिया तो कभी 11 फिट के लालटेन का अनावरण कर अपने कार्यकर्ताओं को उत्साह से तहबोर कर दिया.
आपको बता दें कि आज राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो ने 11 फिट के लालटेन का अनावरण किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लालटेन का पत्थर का बना होना है. इसकी लौ 24 घंटे सीएनजी गैस से जलेगी. इस दिन को यादगार बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय को दुल्हन की सजाया था. साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ राजद सुप्रीमो का स्वागत किया गया. इस अवसर पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल रहें.
कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव
इस बीच कार्यक्रम में तेज प्रताप की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इसे हाल के दिनों में दोनों भाइयों के बीच छिड़े सत्ता संग्राम से जोड़कर देखा जा रहा है.