Thursday, August 28, 2025

Related Posts

हत्याकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

गया : हत्याकांड के मामले में गया पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप एक व्यक्ति को कई अपराधियों ने मिलकर गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी।

इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधी डोभी-पटना सड़क मार्ग पर देखे गए है। इसके बाद पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान एक कार पर सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में चतरा जिले के प्रतापपुर गांव निवासी मोहम्मद तालिब एवं सुधीर यादव शामिल है। जबकि तीसरा व्यक्ति गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मो. मनोव्वुर है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए हैं। ये सभी अपराधी हत्याकांड में शामिल थे। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : पगलाए सियार का आतंक, भीड़ में आकर कर रहा हमला, तीन महिला समेत सात घायल

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe