पटना: इन दिनों साइबर जालसाजों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है और अलग अलग तरह के मामलों में फंसने का डर दिखा कर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। अभी हाल ही में पटना में साइबर जालसाजों ने एक पूर्व महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करि तीन करोड़ रूपये ठग लिए थे। वहीं अब एक बार फिर से साइबर जालसाजों ने नॉएडा में रहने वाली बिहार की एक महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 27 लाख रूपये ठग लिए।
पीड़िता की पहचान मेडिकल कॉलेज जिम्स में चेस्ट फिजिशियन डॉ रश्मि उपाध्याय के रूप में की गई। महिला चिकित्सक को जालसाजों ने तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 27 लाख रूपये ऐंठ लिए। हालांकि इस दौरान उन्हें शक हुआ और वह डिजिटल अरेस्ट में रहते हुए ही साइबर थाना पहुंच गई जहां साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने उन्हें अरेस्ट मुक्त करवाया।
मामले में पड़ता ने बताया कि 17 नवंबर को उनके फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता कर कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर में उनका भी नाम है। पूछताछ के नाम पर जालसाजों ने उन्हें वीडियो कॉल करने के लिए कहा और तीन दिनों तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा। जालसाजों ने वीडियो कॉल पर नहीं रहने पर बुरे अंजाम भुगतने और गिरफ्तारी की धमकी ही दी थी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Hockey Championship अपने नाम करने वाली शेरनियों को बिहार सरकार करेगी सम्मानित, सीएम ने की घोषणा
Digital Arrest Digital Arrest Digital Arrest
Digital Arrest