नवादा : गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित जीएनएम बेबी कुमारी की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई. वे वैक्सीनेशन कार्य करने के बाद बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर लौट रही थी, उसी दौरानी कृष्णा नगर डैम के समीप असंतुलित खोकर बाइक से गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर तुरंत डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र के वाहन से सीएचसी गोविंदपुर लाया गया. कोविड अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर जफर इमाम ने बताया कि डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्य के लिए जीएनएम बेबी कुमारी वेरीफायर अरविंद कुमार उर्फ कारू के साथ दोपहिया वाहन से कृष्णानगर गई हुई थी तभी लौटने के क्रम में रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं अरविंद कुमार उर्फ कारू मृतक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में कुछ पल रहने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है. इस घटना के बाद सभी जीएनएम एवं एएनएम गुस्से में है.
रिपोर्ट : अनिल