नवादा : नवादा में बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के निकट बेखौफ अपराधी में नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दिया है। 10 की संख्या में रहे अपराधियों के द्वारा बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी अपराधी हथियार से लैस होकर बस के अंदर प्रवेश किया। फिर हथियार दिखाकर मोबाइल पैसा और सोने का चेन क कान वाली लूट कर फरार हो गए। यह घटना सुबह-सुबह 3:30 बजे हुई है।
लूट के बाद आक्रोशित लोगों के पुलिस को जब फोन की गई तो नवादा के एसपी का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। वह अन्य मोबाइलों पर भी फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी को लगाकर जमकर हंगामा आम लोगों के द्वारा किया गया। पुलिस के द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खड़ी खोटी सुनाया है।
बता दें कि धनबाद से बुंदेला बस बिहारशरीफ जा रही थी। इस दौरान नवादा की शहर में सवारी को उतार कर लौट रही थी। उसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा मदद नहीं करने के कारण आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है। बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि लूट की घटना अंजाम दिया गया है। मामला की जांच की जा रही है। थाना से लगभग एक किलोमीटर पर या लूट हुई है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट