Dhanbad- गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगेस्टर फहीम खान के करीबी और जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान की मां सहित तीन लोगों को धनबाद, सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. तीनों को मेडिकल और कोविड टेस्ट करवाने के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया.
बता दें कि 25 नवंबर को प्रिंस खान के घर से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए लोगों में प्रिंस खान की मां नसरीन, पत्नी, बॉडीगार्ड बृजेश कुमार शर्मा और मोहम्द अमन शामिल है. पत्नी को छोड़ अन्य सबी को जेल भेज दिया गया. फ़िलवक्त पुलिस आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से जब्त दो दोनाली राइफल और 1 एक नाली रायफल और बम भी न्यायालय में पेश किया.
रिपोर्ट-राजकुमार