देश में 7वें स्थान पर राजीव नगर थाना 

देश में 7वें स्थान पर राजीव नगर थाना 

पटना : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी-2024 की ‘सर्वश्रेष्ठ थाना रैंकिंग’ में पटना जिले का राजीव नगर थाना देश के शीर्ष 10 थानों में से 7th (सातवां) स्थान पाने में सफल रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग 150 से अधिक मापदंडों पर आधारित होती है। जिसमें अपराध नियंत्रण, मामलों की जांच की गुणवत्ता, समस्याओं का समय पर निपटान और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे कारक शामिल हैं। माना जाता है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी पटना के दिशा निर्देश में पूर्व थाना अध्यक्ष डॉ. रामानुज के द्वारा किए अच्छे कार्य एवं अथक प्रयास से मिला। राजीव नगर थाना को पूरे देश में सातवां स्थान मिला है।

यह भी पढ़े : Breaking : Patna में आभूषण कारोबारी से साढ़े 4 लाख की लूट

यह भी देखें : 

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: