Breaking : हमारे घर के विभीषण के कारण हम चुनाव हारे-बीजेपी नेता गंगा नारायण का बड़ा बयान…

Breaking : हमारे घर के विभीषण के कारण हम चुनाव हारे-बीजेपी नेता गंगा नारायण का बड़ा बयान...

Breaking 

Ranchi : विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी की अंर्तकलह खुलकर सामने आ गई है। मधुपुर विधानसभा सीट से से बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने हार का बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमे तो अपनो ने लूटा गैरो में कहां दम था। गंगा नारायण ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे घर में भी कुछ विभीषण थे जिसके कारण ये चुनाव हार गए।

आगे उन्होने कहा कि हमने बचपन से संघर्ष भरी जिंदगी देखी है। बचनप से ही माड़ भात खाकर बड़े हुए हैं। पिछलीबार हुए उपचुनाव में मुझे 1 लाख 5 हजार वोट मिले जबकि इस बार के विधानसभा चुनाव में 1 लाख 24 हजार वोट मिले। भले इस बार वोटों में वृद्धि हुई है लेकिन हमारे घर के विभीषण के कारण हम चुनाव हार गए।

Breaking : हमारे लोगों को इस्तेमाल करके चुनाव जीता गया-गंगा नारायण

बीजेपी नेता गंगा नारायण ने सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे लोगों को इस्तेमाल करके चुनाव जीता गया है। निश्चित तौर पर उनकी एकता हर जगह दिखाई देती है पर हमारी एकता कहीं भी दिखाई नहीं देती है। हमारे लोग तो 200-500 लोगों में बिक जाते हैं। मेरे धर्म के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा। मैं हमेशा जनता के सुख-दुख में खड़ा रहूंगा।

मैं बस यहीं कहना चाहूंगा कि चुनाव जीते और सरकार भी बन गई। अब बस नई सरकार जनता से किये गए वादे निभाएं यहीं आशा है। 2024 के वादे तो छोड़ दीजिए यदि सरकार 2019 के वादे भी निभा दे तो बहुत बड़ी बात होगी। हमारी बस एक ही कमी है कि हमारे में यूनिटी नहीं है जबकि उनलोगों में यूनिटी है।

5 साल तक पूरे झारखंड को नोच-नोचकर खाएंगे

वहीं नई सरकार पर जमकर हमला करते हुए मंत्री बनने के बाद हफीजुल हसन 5 सालों तक क्षेत्र में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि यह सरकार कुछ विकास के काम नहीं करने वाली है। अभी तो सीएम ने सिर्फ शपथ लिया है और बातें शुरु हो गई है कि किसको मंईयां सम्मान योजना मिलेगा और किसको नहीं। किसको नौकरी मिलेगा और किसको नहीं।

अभी ये बात तब हो रही है जबकि अभी तक मंत्रीमंडल का गठन तक नहीं हुआ है। जब मंत्रीमंडल का गठन होगा फिर ये लोग पूरे झारखंड को नोच-नोचकर खाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि देर है पर अंधेर नहीं। एक बार जरुर कमल खिलेगा और उस दिन हम प्रचंड बहुमत के साथ वापस आएंगे।

 

Share with family and friends: