नमन नवनीत की रिपोर्ट
गिरिडीह: गिरिडीह में शादी तोड़वाने की साजिश में 3 गिरफ्तार। गिरिडीह में शादी तोड़वाने के लिए एक युवक साजिश रची थी। उसी क्रम में शिक्षक को फंसाने के लिए दुकान के बाहर हथियार रखे गए थे। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मीडिया से पूरी जानकारी साझा की है।
गिरिडीह के एसपी ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का किया खुलासा
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ से बरामद किए गए तीन गोली सहित दो अवैध देशी कट्टा मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें जीतन कुमार दास, डब्लू कुमार दास और मनोज चौधरी शामिल हैं।
सदर एसडीपीओ की अगुवाई वाली टीम ने किया साजिश का भंडाफोड़
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
उसके बाद सत्यापन के क्रम में पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो अवैध देशी कट्टा एवं 3 जिंदा गोली बीते शनिवार को बरामद किया गया था।
दूसरे की मंगेतर से शादी के लालच में रची गई थी पूरी साजिश, जानिए कहानी…
एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात निकल कर सामने आई कि उक्त अवैध हथियार का प्रयोग जीतन कुमार दास द्वारा अशोक दास को अपनी मंगेतर से शादी करने से रोकने के लिए फंसाने के उद्देश्य से किया गया था। क्योंकि जीतन कुमार दास अशोक दास की मंगेतर से शादी करना चाहता था।
उसके बाद पूरे मामले में गहणता से जांच की गई और उसके अलावा इस अवैध हथियार को लाने और इस मामले में संलिप्त डब्लू कुमार दास एवं मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। अब पुलिस तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उराव व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।