Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

बोड़ो में स्थित 3 गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

गिरिडीह:   जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में स्थित तीन गोदाम में भीषण आग लग गई। यह आग प्लाईवुड के दो और बिजली सामान के एक समेत कुल तीन गोदाम में गई. आग लगने की यह घटना मंगलवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है. आग लगने की वजह से करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस घटना में गोदाम में रखा प्लाईवुड समेत कई सामान के अलावा तीन मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना को लेकर प्लाईवुड गोदाम के संचालक रवि कुमार साहू ने बताया कि बोडो हवाई अड्डा के बगल में झूमराज इंटरप्राइजेज, बाबाधाम प्लाईवुड और एक बिजली के सामान का गोदाम है. बाबाधाम के संचालक वह खुद हैं. जबकि झूमराज इंटरप्राइजेज उनके ससुर भुनेश्वर प्रसाद साहू का है. वहीं, बिजली के सामान का गोदाम अमित कुमार का है. तीनों गोदाम एक-दूसरे से सटा हुआ है.

बताया कि उसके दो कर्मी गोदाम में ही रहते हैं. रात को 11:30 से 12:00 के बीच अचानक कर्मियों ने फोन किया कि गोदाम में आग लग गई है. यह सुनते ही वह आनन-फानन में गोदाम पहुंचे. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका.

सुबह तक आग बुझाने का काम चलता रहा. कई बार वाहन में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग बुझी नहीं. उनका कहना है कि लगभग 1.80 करोड़ का नुकसान हो चुका है. आग लगने की पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe