Monday, August 4, 2025

Related Posts

जब Monkey ने शशि थरूर को लगाया गले

दिल्ली : बहुत चर्चित केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को नई दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर बुधवार यानी चार दिसंबर को एक बंदर के साथ कुछ ऐसा ‘असाधारण अनुभव’ हुआ कि वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। शशि थरूर ने इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर साझा की और लिखा कि आज एक असाधारण अनुभव हुआ। सुबह जब में बगीजे में बैठा समाचार पत्र पढ़ रहा था तब एक बंदर मेरे पास आया और गोद में बैठ गया। उसे मैने दो केले दिए जो उसने खा लिए। उसने मुझे गले गलाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और झपकी ली।

वन्य जीवों के प्रति श्रद्धा है…

शशि थरूर ने आगे लिखा कि हममें वन्य जीवों के प्रति श्रद्धा है। जब बंदर आया तब मुझे उसके काटने के बारे में चिंता हुई, लेकिन मैं शांत रहा और बंदर को खतरे से मुक्त मानकर उसका स्वागत किया। आखिरकार मेरा विश्वास सही साबित हुआ और हमारी मुलाकात अच्छी रही। थरूर ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी देखें :

मुझे संतुष्टि हमारी मुलाकात सौम्य रही

थरूर ने लिखा है कि बंदर गोद में आकर बैठा। केले खाया और फिर छाती से लगकर सो गया। मैंने जब उठने का प्रयास किया तो वह अचानक कूदकर दूर हो गया। थरूर ने बताया कि मैं बंदर के काटने के खतरे के बारे में भले ही चिंतित था, लेकिन मैंने उसे खतरा नहीं मानते हुए उसका स्वागत किया। मुझे संतुष्टि है कि विश्वास सफल हुआ और हमारी मुलाकात शांतिपूर्ण और सौम्य रही।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा खुला खत, BPSC छात्रों को लेकर कर दी बड़ी मांग

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe