Hazaribagh Crime : हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के पास से हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से कई सामान भी बरामद किया है।
हजारीबाग के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध अपराध कर्मी अवैध हथियार के साथ मौजूद है।
ये भी पढ़ें-Giridih विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनने पर फूटा बम, बंटी मिठाई और उड़े गुलाल…
Hazaribagh Crime : देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त
सूचना के सत्यापन के बाद दल का गठन किया गया जिसमें छापेमारी के दौरान न्यू बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया गया और वहीं मामले में दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू कुमार यादव बताया जो कि हजारीबाग के मंडई का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के यहां तलाशी के बाद उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन उसके पास से बरामद हुआ है उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, कार हुई चूर-चूर, 3 की मौत दो गंभीर…
बताया जाता है कि किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यह तीनों लोग एक साथ जगह पर इकट्ठा हुए थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर अपराधियों को पकड़ने की कवायद तेज हो चुकी है। इस अपराधी की संलिप्तता हजारीबाग के चर्चित यादव हत्याकांड में भी रही है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—
Highlights