औरंगाबाद : औरंगाबाद में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना औरंगाबाद के टिकरी मुहल्ले की है. गौरतलब है कि औरंगाबाद के टिकरी मुहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या क्यों की, यह मामला अभी सामने नहीं आया है. परिजन की माने तो मृत छात्रा रांची में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. आज एक माह से घर में रह रही थी. लेकिन वह ऐसा क्यों कि यह हम लोग को भी पता नहीं चला है.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना की तहकीकात में पुलिस जुट गई है.
रिपोर्ट : दीनानाथ
तख्त श्री हरमंदिर के घायल मुख्य ग्रंथी का निधन, 5 दिन पहले किया था आत्महत्या का प्रयास