पटना : राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है। 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज पटना के आयोग कार्यालय के बाहर हजारों छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।
फिर BPSC ऑफिस की तरफ बढ़े अभ्यर्थी
पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के कुछ ही देर बाद अभ्यर्थी एक बार फिर आयोग के ऑफिस की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। उनलोगों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है। इससे पहले बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा था कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे. इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र आज BPSC ऑफिस का करेंगे घेराव, भारी पुलिस बल की तैनाती
यह भी देखें :
महीप राज और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट