Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

जेपीएससी अभ्यर्थियों पर बरसायी जा रही है लाठियां-रघुवर दास

Bermo– एक विवाह समारोह में शामिल होने विधायक ढुलू महतो के ग्राम चिटाही पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हेमंत सरकार को निशाने पर लेने से नहीं चुके. चिटाहीधाम में वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद फुर्सत के पल निकाल विधायक ढुलू महतो से मुलाकात की. इस मौके पर पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान और अन्य सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात अपनी समस्यायों से अवगत करवाया.

पोषण सखी संघ के सदस्यों ने रघुवर से की वेतन न मिलने की शिकायत

Raghuwar das 1 22Scope News

रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार पोषण सखी को कई महीने से वेतन नहीं दे रही है. सरकार हर क्षेत्र में  विफल है. युवाओं को नौकरी देने के चुनावी वादे के साथ सत्ता में आने वाली सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही. झारखंड को काला कारोबार का अड्डा बना दिया गया है. बालू,कोयला,पत्थर का अवैध कारोबार हो रहा है और सरकार अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में सबसे अधिक बलात्कार और हत्या आदिवासी महिलाओं के साथ ही हुई है.  मुख्यमंत्री अपनी और अपने  परिवार की सम्पति को बढ़ाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री को राज्य की जनता से कोई लेना-देना ही नहीं है. जेपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी कर अभ्यर्थियों पर बरसायी जा रही है लाठी . हेमंत सरकार लाठी-डंडे के बल से सरकार चलाना चाहती है. जल, जंगल और जमीन का नारा देने वाली जेएमएम गठबंधन वाली सरकार में यह सब कुछ लूटा जा रहा है. भाजपा सरकार के जल कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया.

रिपोर्ट – सुरजदेव मांझी बाघमारा

 

 

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe