Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Tirhut Graduates constituency क्षेत्र में वोटों की गिनती शुरू, कुल 17 प्रत्याशी थे मैदान में…

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव (Tirhut Graduates constituency) को लेकर मतगणना की प्रकिया शुरू हो गई हैं। मुज़फ्फरपुर के MIT में सुबह 8 बजे से वोटिंग गिनती चल रही हैं। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में कुल बीस टेबल पर वोटों की गिनती चल रही है। सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चार जिला के 197 बूथ पर पांच दिसंबर को मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी के मतदाताओं ने मतदान किया था।

मतदान में कुल 48.38 फीसदी वोटिंग हुई थी। काउंटिग के लिए तिरहुत रेन्ज के चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पदाधिकारियों और कर्मियो को ड्यूटी में लगाया गया है। तिरहुत स्नातक चुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया था जिसमें से एक प्रत्याशी का स्क्रूटनी से पहले ही निधन हो गया था जिसके बाद कुल 17 प्रत्याशी मैदान में बचे थे।

जिसमें (1) जेडीयू के अभिषेक झा, (2) महागठबंधन राजद गोपी किशन (3) जनसुराज डॉ विनायक गौतम (4) शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी (5) मनोज कुमार वत्स (6) राकेश कुमार रौशन (7) संजीव भूषण (8) प्रणय कुमार (9) संजीव कुमार (10) ऋषि कुमार अग्रवाल (11) अरुण कुमार जैन (12) एहतेशामुल हसन रहमानी (13) संजय झा (14) रिंकू कुमारी (15) संजना कुमार (16) भूषण महतो (17) अरविंद कुमार विभात (18) राजेश कुमार रौशन है।

मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं, और वैलेट को छांटकर 50–50 बंडल बनाया जा रहा हैं। उसके बाद अमान्य वोटो को छांटा जाएगा। अगले एक घंटे में मतों की गिनती की प्रकिया शुरू कर दी जाएंगी। 1,54,828 वोटर हैं जो तिरहुत के चारों जिलों में 5 दिसंबर वोटिंग हुई जिसमें टोटल 48.38% वोट मिले, अगल अलग जिला की बात करें तो मुजफ्फरपुर 41.57% सीतामढ़ी 49.45% वैशाली 49.62% शिवहर 55. 55% वोट मिले हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तिरहूत प्रमंडल के उपनिदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतगणना सुबह 8:00 बजे से ही निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। 50 – 50 का बंडल बनाकर सभी टेबल पर रखकर गिनती की जा रही है। देर रात या कल चुनाव का रिजल्ट आने की संभावना है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-   महुआ से RJD MLA मुकेश रौशन का रोता हुआ वीडियो हुआ वायरल, तेजप्रताप के दावे के बाद कहा…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Tirhut Graduates constituency Tirhut Graduates constituency Tirhut Graduates constituency Tirhut Graduates constituency

Tirhut Graduates constituency

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...