लखीसराय: लखीसराय में एसएसबी, बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर प्रवेश, अरविंद यादव और सुरेश कोड़ा के मुख्य सहयोगी राजेश संथाल उर्फ़ राजेश मरांडी उर्फ़ कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी की उपस्थिति की सूचना लगातार मिल रही थी। सूचना के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की एक टीम गठित की गई।
गठित टीम ने पीरी बाजार थाना क्षेत्र के टाली, कोडासी, घोघी कोडासी, लथोया, नायका टोला क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी पहचान राजेश संथाल उर्फ़ राजेश मरांडी उर्फ़ कृष्णा हांसदा के रूप में की गई। वह हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, अरविन्द यादव और सुरेश कोड़ा का सहयोगी रहा है तथा यह नक्सल पार्टी में सक्रिय दस्ता सदस्य के रूप में 03 साल तक शामिल रहा है।
इसकी संलिप्तता कई मुठभेड़ में रही है। वर्तमान में नक्सली संगठन को बढाने, मजबूत करने, नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाने और पहुँचाने के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा बलो के मूवमेंट की खबरों की जानकारी इकट्ठा कर होने कमांडर को पहुँचता था। एसपी ने कहा कि हार्डकोर नक्सली राजेश संथाल ऊर्फ राजेश मरांडी ऊर्फ कृष्णा हांसदा पर नक्सली घटना को अंजाम देने में दस मामले दर्ज हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NDA and India हुआ फुस्स, ग्रेजुएट MLC चुनाव में निर्दलीय ने मारी बाजी
लखीसराय से विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट
Hardcore Naxal Hardcore Naxal Hardcore Naxal
Hardcore Naxal
Highlights