कृषि कानून वापस लेना पीएम का बड़प्पन : बाबूलाल मरांडी
रांची : केंद्र सरकार द्वारा संसद से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बधाई दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के उन छोटे से समूहों के किसानों का भी ध्यान रखा. इस कानून को वापस लेना प्रधानमंत्री का बड़प्पन है और इससे साफ संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास यह सिर्फ एक नारा ही नहीं बल्कि इसे चरितार्थ करके दिखाया है. क्योंकि कुछ एक किसान जो इस बिल के समर्थन में नहीं थे उनका ख्याल रखते हुए भी इस कानून को वापस लिया.
एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए : वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव
वहीं वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने संसद से तीन नये कृषि कानून को वापस लिये जाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों की चिंता अब भी समाप्त नहीं हुई हैं. लोकसभा से विधेयक सर्वसम्मति से पास हो जाने के तुरंत बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे औऱ जीत का साइन दिखाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता निरंजन पासवान, प्रभात कुमार, नरेंद्र लाल गोपी, दिनेश लाल सिन्हा,गुलाम रब्बानी, दामोदर दास बाल्मीकि, जगन्नाथ साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे.
वित्तमंत्री ने बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने के लिए कानून बनाया जाना आवश्यक है, क्योंकि देश में बाजार की जो स्थिति है, उससे सभी वाकिफ है, देश में बढ़ती महंगाई के कारण किसानों के फसल लागत में लगातार बढ़ोत्तरी होते जा रही हैं, लेकिन किसानों का लाभ स्थिर है, इसलिए एमएसपी को कानूनी स्वरूप दिया जाना आवश्यक हैं. अंततः किसानों की जीत हुई, इसके लिए वे किसानों को बधाई देते हैं. वित्तमंत्री ने कहा किसानों ने एक बार फिर देश को सिखाया कि जनता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जनता सर्वोपरि होती है.
रिपोर्ट : मदन सिंह
कांग्रेस ने लगाया सदस्यता अभियान के 75वां शिविर, सौ से ज्यादा लोगों ने ली सदस्यता