Monday, August 4, 2025

Related Posts

Madhepura में मादक पदार्थ के साथ 2 गिरफ्तार

मधेपुरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी वाले बिहार में अब सूखे नशा का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है। हालांकि राज्य की पुलिस नशा के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन बावजूद इसके तस्कर मानने अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मधेपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मामले में मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मधेपुरा में पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की संध्या मधेपुरा टाउन थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को पश्चिम बंगाल से मुरलीगंज के रास्ते दो तस्कर के द्वारा स्मैक की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मधेपुरा मुरलीगंज मुख्य सड़क स्थित पुराने बस स्टैंड के पास पुलिस ने वाहन जांच शुरू कर दिया। इस दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे।

संदिग्ध स्थिति में भागते हुए दोनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने करीब एक सौ ग्राम स्मैक बरामद किया है जिसकी बाजार मूल्य करीब 12 लाख रूपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मधेपुरा के घैलाध ओपी क्षेत्र के सबैला, निवासी सुमित कुमार और परवेज आलम के रूप में की गई। छापेमारी के दौरान टाउन थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार के साथ साथ दरोगा संतोष कुमार सिंह, दरोगा सचिन कुमार, सिपाही सीपुल कुमार, सोमू कुमार, नीरज कुमार, सतीश कुमार सहित टेक्निकल टीम के सदस्य शामिल थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का SSP ने लिया जायजा, कहा और भी प्रभावी तरीके से…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura Madhepura Madhepura

Madhepura

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe