रांची : बरियातू थाना में रामेश्वरम कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने राउरकेला के अभिजीत मिश्रा और पटना बिहार के शुभम कुमार राय पर व्यवसाय के नाम पर 34 लाख 65 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। दीपक कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने भुवनेश्वर से बीटेक की पढ़ाई की थी, जहां उसकी मुलाकात अभिजीत मिश्रा से हुई थी।
पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष 2019 में दीपक और अभिजीत बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करने गए थे, जहां अभिजीत ने दीपक को शुभम कुमार राय से मिलवाया।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने दीपक को कंपनी बनाने का प्रलोभन दिया और धीरे-धीरे 34 लाख 65 हजार रुपये जमा करवा लिए।
इस दौरान आरोपी दीपक कुमार के रांची स्थित घर में आकर पैसे लेने आते थे और कई बार पैसे दीपक के खातों में भी भेजे गए। दीपक ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।