बरियातू थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों का तबादला, मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बरियातू थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों का तबादला, मुख्यालय ने जारी किया आदेश

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रांची जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से बरियातू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश मंडल, सब इंस्पेक्टर आफताब अंसारी और एएसआइ उदयकांत का तबादला कर दिया है। नए आदेश के तहत, इंस्पेक्टर सुरेश मंडल को पलामू जिले, सब इंस्पेक्टर आफताब अंसारी को साहिबगंज जिले और एएसआइ उदयकांत को पाकुड़ जिले में नियुक्त किया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि रांची जिला बल में तैनात सुरेश कुमार मंडल, आफताब अंसारी और उदयकांत को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया गया है। यह कार्रवाई बरियातू थाना क्षेत्र में कैरेक्टर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी के मामले में की गई है, जिसके चलते पूर्व में सीआईडी ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशंसा की थी।

सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे और इनकी निलंबन की अनुशंसा की थी। इसके बाद, पुलिस मुख्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनकी तैनाती स्थान बदलने का आदेश जारी किया।

यह निर्णय कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। नए स्थान पर तैनाती के बाद इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियां अब नए जिलों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होंगी।

Share with family and friends: