स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक पहुंचे धनबाद, SNMMCH में अनियमितता मामले की जांच की

धनबाद. SNMMCH परचेज कमेटी में शामिल दो कर्मियों पर लगे अनियमितता के आरोप की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ. सिद्धार्थ सान्याल धनबाद पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। बता दें कि सांसद ढुलू महतो ने परचेज कमिटी में धांधली एवं लंबे समय तक एक ही स्थान पर जमे दो कर्मियों की शिकायत विभाग से की थी।

स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक पहुंचे धनबाद

वहीं हाउस कीपिंग एवं मैन पावर सप्लाई करने वाले एजेंसियों को टेंडर नियमो के विरुद्ध जाकर मनमाने ढंग से काम करवाने के साथ वित्तिय अनियमितता के आरोप भी लगाए गए थे। मिडिया से बात करते हुए डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि तमाम आरोपों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई है। रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाए, इसके लिए और अधिक सुधार की गुंजाइश है। सदर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जो कमियां है, उन्हें जल्द दूर करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, जबकि सदर अस्पताल के उप अधीक्षक को मिलने वाले वित्तीय प्रभार को यथाशीघ्र देने का निर्देश भी उन्होंने सिविल सर्जन को दिया है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img