Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

Sri Lanka के राष्ट्रपति पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा

गया : विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने पूजा-अर्चना की। बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने खादा वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ आए श्रीलंकाई शिष्टमंडल का भी पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल की तैनाती रही। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती खुद मौके पर मौजूद थे।

महाबोधि मंदिर में पूजा व ध्यान व साधना के बाद अनुरा कुमारा ने बोधगया के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की सराहना की। उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के छांव में भी भगवान बुद्ध को नमन किया। इस दौरान श्रीलंका के शिष्टमंडल ने भी मंदिर की परंपराओं और शांति के संदेश को लेकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। राष्ट्रपति की इस यात्रा से भारत-श्रीलंका के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है। बोधगया, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, श्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है।

यह भी पढ़े : चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने पार्सल हब के नए भवन का किया उद्घाटन

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट