Thursday, July 3, 2025

Related Posts

सर दोराबजी टाटा पार्क बना जमशेदपुर में आकर्षण का केन्द्र

Jamshedpur– सर दोराबजी टाटा पार्क जमशेदपुर में पर्यटकों के बीच आकर्षक का केंद्र है. जमशेदपुर आया हर व्यक्ति एक बार इसकी खुबसुरती को अपने आंखों में कैद करना जरुर चाहता है. बगैर इसके दीदार किए वह जाना नहीं चाहता. यही कारण है कि सालों भर यहां युवक-युवतियों और पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

सर दोराबजी टाटा पार्क बना जमशेदपुर में आकर्षण का केन्द्र

बता दें कि सर दोराबजी टाटा पार्क को पहले मोदी पार्क के नाम से जाना जाता था. मेहर भाई के हीरे की अंगूठी की तर्ज बनाये गए इस पार्क में दोराबजी टाटा की प्रतिमा के ठीक सामने मेहरबाई की प्रतिमा लगाई गई है.

सर दोराबजी टाटा पार्क बना जमशेदपुर में आकर्षण का केन्द्र

एक वक्त ऐसा भी था जब वित्तीय संकट से जुझते दोराबजी टाटा को मेहरबाई की पूरी निजी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी थी. यही कारण है कि दोराबजी टाटा की प्रतिमा के ठीक सामने मेहरबाई की प्रतिमा लगाई गई. 1995 में पार्क का निर्माण शुरु किया गया था और 2019 में इसके नवीनीकरण कार्य शुरु किया गया और 2021 में नए नाम के साथ रजत जयंती के अवसर पर लोगों को तोहफे में मिला.

JAMSHEDPUR NEWS :ब्लैक बेल्ट पाने वाले हुए छात्र हुए पुरस्कृत