जामताड़ा. थाना क्षेत्र के बेना स्थित रामेश्वरम राइस मिल के खिलाफ मंगलवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि राइस मिल में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश प्रिंटेड बोरे में चावल पैक हो रहा है। सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई। डीएसओ राजशेखर, सीओ अविश्वर मुर्मू, डीसीओ सुजीत कुमार ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मिल में कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान राइस मिल के अंदर काफी संख्या में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश प्रिंटेड बोरे में पैक चावल बरामद किया गया।
फैक्ट्री के अंदर की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद डीसी कुमुद सहाय देर शाम फैक्ट्री में पहुंची और पूरे फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान काफी संख्या में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के बोरे में पैक किया हुआ चावल पाया गया। इस दौरान उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मौजूद पदाधिकारी को राइस मिल को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही आपूर्ति विभाग के कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई।
बता दें कि प्रशासन कार्रवाई के दौरान एक ट्रक पर लोडेड चावल भी बरामद किया गया, जिसे जप्त कर जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। मिल संचालक संजय परशुराम का कहना है कि उन्होंने ऑक्शन में 16000 क्विंटल एफसीआई से चावल खरीदा था। वहीं बांग्लादेश के बोरे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बंगाल के किसी व्यापारी ने उन्हें बोरे की आपूर्ति की थी। उसी का बचा हुआ कुछ पैकेट मिल में रह गया है।
पूरे मामले में डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी की अवैध रूप से बांग्लादेश चावल की कलाबाजारी के लिए राइस मिल में पैकिंग हो रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश प्रिंटेड बोरे में चावल पैक किया जा रहा था। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सक्षम पदाधिकारी को राइस मिल सील करने का निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर राइस मिल के संचालक सही है तो साक्ष्य प्रस्तुत करें।
अजीत कुमार की रिपोर्ट