Jamshedpur Murder : दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Jamshedpur Murder : दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस...

Jamshedpur Murder : जमशेदपुर के कदमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने टाइगर क्लब के संचालक सह कांग्रेसी नेता आलोक कुमार उर्फ़ मुन्ना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Murder : दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

Jamshedpur Murder : मृतक की फाइल फोटो
Jamshedpur Murder : मृतक की फाइल फोटो

Jamshedpur Murder : तीन से चार की संख्या में अपारधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मामला कदमा थाना क्षेत्र शास्त्री नगर रोड नंबर 1 ब्लॉक नंबर 1 नियर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के नजदीक की बताई जा रही है जहां मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10.30 के करीब घात लगाए अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने आलोक के सीने में चार गोलियां दाग़ दी, जिसके बाद बाइक सवार अपराधी घटनास्थल से भाग खडे़ हुए।

घटना के बाद बुरी तरह से घायल व्यक्ति को टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक आलोक उर्फ़ मुन्ना कांग्रेस का कार्यकर्ता भी था। मृतक के ऊपर भी कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- *Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ओरमांझी अंचल कार्यालय का किया औचल निरीक्षण…* 

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई है। मौक़े पर डीएसपी खुद सभी मामलों की जाँच बारीकी से कर रहें है, उन्होंने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा भी किया है।

जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—

Share with family and friends: