मुंगेर : जमालपुर में एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़े वारदात को अंजाम देते हुए युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। रामपुर रेलवे कॉलोनी में हुई गोलीबारी की घटना से आसपास रहने वाले रेलकर्मियों और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बड़ी दरियापुर निवासी अनील कुमार के पुत्र अंकित (28) के रूप में हुई है। लहुलुहान अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे घायल अंकित ने बताया कि कॉलोनी का ही निवासी उमंग है जिसके द्वारा गोली चलाई गई है। कहा कि उमंग के चाचा शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहे थे। जब विरोध किया तो शराबी चाचा के मनबढ़ु भतीजे उमंग ने कमर से पिस्टल निकाल गोली चला दी। उन्होंने कहा कि गोली बाएं हाथ में बांह पर लगते हुए आरपार कर गई।
जान बचाते पहुंचा थाना पुलिस ने भेजा अस्पताल
घायल अंकित ने बताया कि हाथ में गोली लगने के बाद पहले तो जमालपुर थाना पहुंचा। जहां तैनात पदाधिकारी को जानकारी दे ही रहा था कि उनकी नजर हाथ से बहते खुन पर गई। पुलिस ने पूरी बात भी नहीं सुनी। यह कहकर भेज दिया कि जाओ पहले इलाज करवाओ, फिर आना थाना। कहां कि गोली लगने से घायल होने के बाद भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाना तक मुनासिब नहीं समझा।
युवक की हालत खतरे से बाहर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल अंकित का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अशोक पासवान ने कहा कि गोली आरपार हो चुकी थी। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था। परंतु इस बीच फस्ट एड होते ही वह अचानक से अस्पताल से चला गया। उन्होंने कहा कि युवक की हालत खतरे से पूरी तरह बाहर थी।
यह भी देखें :
नशाखोरी सामने आ रही वारदात की वजह
रामपुर रेलवे कॉलोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की मुख्य वजह यहां नशाखोरी है। रामपुर रेलवे कॉलोनी वर्तमान में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। जो अवैध रूप से सिस्टम को मैनेज कर पहले तो खाली पड़े क्वार्टर पर अपना कब्जा जमाते हैं। फिर उस क्वार्टर में बिजली और पानी की आपूर्ति करवा क्वार्टर से ही अवैध शराब की बिक्री का धंधा भी संचालित करते हैं। घटना के संबंध में एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, अबतक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली
कुमार मिथुन की रिपोर्ट