नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विचार करने की अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘मैं आपको यह पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लिख रहा हूं, जो न केवल हमारे संविधान बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबासाहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
उनका यह कहना है कि ‘आंबेडकर आंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है, न केवल अपमानजनक है बल्कि भाजपा की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। बाबासाहेब आंबेडकर जिन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय ने ‘Doctor of Laws’ से सम्मानित किया गया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का सहस आखिर भाजपा ने किया कैसे?
इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये बयान देने के बाद अमित शाह जी ने माफ़ी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया। प्रधानमंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से अमित शाह जी के बयान का समर्थन किया। इसने जले पर नमक छिडकने का काम किया। लोगों को लगने लगा है कि बाबा साहेब को चाहने वाले अब भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते। बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा है। भाजपा के इस बयान के बाद लोग चाहते हैं कि इस मसले पर आप भी गहराई से विचार करें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 43 नए डीलक्स बसों का किया लोकार्पण…
Kejriwal Kejriwal Kejriwal Kejriwal
Kejriwal