बांका : बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजवाड़ा गांव के पास शुक्रवार रात्रि हाइवा और बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक बांका शहर के विजयनगर निवासी बनवारी महतो (42) बताया गया है। वहीं इस घटना में बाईक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जख्मी गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना के दूधियाबारी गांव निवासी स्व अनूप हांसदा का 40 वर्षीय पुत्र शिवलाल हांसदा बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक चांदन के डाक घर में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। जख्मी शिवलाल हांसदा कटोरिया डाक घर में सब पोस्टमास्टर का काम करता है। शुक्रवार को मृतक चांदन पोस्ट ऑफिस से रिलीज होकर शनिवार को बांका पोस्ट आफिस में योगदान देना था और साथ बैठे जख्मी कटोरिया के लिए आ रहे थे। बाइक मृतक बनवारीलाल चला रहा था। इसी दौरान राजवाड़ा के पास पीछे से गिट्टी लोड तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक बनवारीलाल की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार शिवलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाईवा एवं बाइक को भी कब्जे में लेकर थाना लाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बांका भेजने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, 2 घायल
दीपक कुमार कि रिपोर्ट