Patna बनता जा रहा अपराध की राजधानी, राजद विधायक के करीबी की हत्या

Patna बनता जा रहा अपराध की राजधानी, राजद विधायक के करीबी की हत्या

पटना: शनिवार का दिन राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के लिए अपराधों का दिन रहा। राजधानी पटना में शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ शुरू हुई और गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ ही खत्म भी। शनिवार की देर रात अपराधियों ने राजद विधायक रीतलाल यादव के दो करीबियों को गोली मार दी।

गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ उस अस्पताल में भी जमा हुई जहां घायल को भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल की टीम के साथ छानबीन में जुट गई।

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी गोरखनाथ और दही गोप को गोली मार दी। गोली लगने से गोरखनाथ की मौत हो गई जबकि दही गोप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर विधायक रीतलाल यादव भी अस्पताल पहुंचे वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Congress शुरू से रही है आंबेडकर विरोधी, केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा….

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna patna
Patna
Share with family and friends: