नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 22 दिसंबर से भाजपा कोर कमिटी की बैठक शुरू होने वाली है। बिहार से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल इस बैठक में भाग लेने के लिए कल यानी 21 दिसंबर को दिल्ली पहुंच गए थे। बैठक से पहले कल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर बैठक का एजेंडा तय किया गया। इस बैठक में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, एनडीए गठबंधन और पशुपति पारस की भूमिका पर चर्चा होगी।
बिहार बीजेपी कोर कमेटी के 31 सदस्य बैठक में होंगे शामिल
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भाजपा ने दिल्ली में अपनी कोर कमिटी की बैठक बुलाई है। दो दिनों तक चलने वाली बैठक में पार्टी के सभी 31 कोर कमिटी सदस्य शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव की तैयारी और विपक्षी दलों का मुकाबला करने की रणनीति बनाना है। एनडीए गठबंधन में पशुपति पारस की भूमिका पर भी विचार-विमर्श होगा। साथ ही, पार्टी के संगठनात्मक चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़े : Breaking : बिहार बीजेपी के दिल्ली में आज कोर कमेटी की बैठक
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट