Gumla Suicide : गुमला जिले के चैनपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने डहू के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बंधु मुंडा के रुप में हुई है जो कि चैनपुर के रातू जामटोली का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- Bokaro fraud : फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लाखों की ठगी, 3 लोगों से…
Gumla Suicide : सुबह से ही घर से गायब था बंधु
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बंधु किसी बात को लेकर कई दिनों से चिंतित था। वह आज सुबह से ही घर से गायब था। सुबह 8 बजे घर से निकले बंधु का जब दोपहर 2 बजे तक कोई पता नहीं चला, तो ग्रामीणों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद भी उनका अता-पता नहीं चल पा रहा था। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उनका चप्पल पेड़ के नीचे देखा।
ये भी पढे़ं- Damodar Yadav Murder : धारदार हथियार से युवक की हत्या मामले में 7 गिरफ्तार, हथियार बरामद…
ग्रामीणों ने जब पेड़ के पास जाकर देखा तो सब होश हो उड़ गए। बंधु का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बंधु के मानसिक तनाव में होने की जानकारी थी, लेकिन ऐसा कदम उठाने की उम्मीद किसी को नहीं थी।
गुमला चैनपुर से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—