गोरखपुर में डबल डेकर बसों के संचालन पर मंथन

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

डिजिटल डेस्क: गोरखपुर में डबल डेकर बसों के संचालन पर मंथन। यूपी के गोरखपुर में अब डबल डेकर बसों के संचालन को लेकर गंभीरता से मंथन शुरू हो चुका है। इसके लिए शासन और प्रशासन स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

बताया जा है कि गोरखपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में उभारने एवं स्थापित करने के क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ कुछ किफायती और बेहतर लुक वाली जनसुविधाओं से गोरखपुर को जोड़ने का मन बनाया है। अब उसी दिशा में शासन और प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू हैं।

गोरखपुर में डबल डेकर बस सुविधा के साथ ही होगी मल्टीलेवल पार्किंग भी

गोरखपुर जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में किए जाने वाले अन्य सम्भावित कार्यों पर विचार-विमर्श किया।

गोरखपुर के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
गोरखपुर के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…गोरखपुर में डबल डेकर बसों के संचालन की सम्भावना पर भी विचार किया जाये। शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए जीडीए, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर समन्वित कार्ययोजना बनाएं। जिन स्थलों पर पार्किंग की जरूरत है, वहां पार्किंग बनाएं। साथ ही, जहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की आवश्यकता है, उसकी कार्ययोजना तैयार करें’।

गोरखपुर के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।
गोरखपुर के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।

अधिकारियों को CM Yogi की दो टूक – नाबालिगों  को कत्तई ई रिक्शा ना चलाने दें…

गोरखपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने एवं उभारने के क्रम में कुछ अहम बिंदुओं पर CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक काम करने के लिए हिदायत दी। विशेष कर सड़क हादसों को न्यूतनम करने और सड़क सुरक्षा पर विशेष फोकस करने को कहा।

इसी क्रम में CM Yogi ने कहा कि – ‘…यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नाबालिगों को ई-रिक्शा न चलाने दिया जाये।  सभी सड़क परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने और सुचारु विद्युत आपूर्ति के भी निर्देश दिए। रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान उ सड़कों के किनारे के नालों को कवर कराएं, ताकि उनका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में हो सके’। 

गोरखपुर के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।
गोरखपुर के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।

10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा गोरखपुर महोत्सव, CM Yogi ने ली विस्तृत जानकारी

इसी क्रम में CM Yogi ने  10 से 12 जनवरी, 2025 तक होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। CM Yogi ने  कहा कि –‘…जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत तथा विकास खण्ड स्तर पर खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इसे गोरखपुर महोत्सव से जोड़ें। महोत्सव में गोरखपुर के इतिहास और विकास की प्रदर्शनी भी लगाई जाए’।

इसके अलावा CM Yogi ने वन विश्वविद्यालय की कार्य प्रगति के साथ जटायु संरक्षण केंद्र के संचालन की भी जानकारी ली। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वात्तर रेलवे, परिवहन और सूचना विभाग अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोरखपुर के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
गोरखपुर के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत गोरखपुर में जारी तैयारियों का भी CM Yogi ने लिया फीडबैक

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत गोरखपुर में जारी तैयारियों का भी फीडबैक लिया। गोरखपुर के नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि प्रयागराज महाकुम्भ के दृष्टिगत गोरखपुर शहर में 14 स्थायी रैन बेसरों के अलावा तीन नये अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएंगे।

यह रैन बसेरे रेलवे और बस स्टेशन के पास होंगे, ताकि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सके। CM Yogiने निर्देशित किया कि इन रैन बसेरों में सुविधा के साथ सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था हो। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जाये।

Share with family and friends: