नवादा: नवादा में पुलिस और मद्य निषेध के कर्मी अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए नवादा के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक कार और दो बाइक से तस्करी किया जा रहा करीब 84 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। मद्य निषेध की टीम ने इस दौरान दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग को भी पकड़ा है।
मामले में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद बल द्वारा शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आ रही कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया एवं एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान नालन्दा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के पुत्र विपिन राज के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वे गझंडी से शराब लेकर रजौली स्थित अपने मामा के घर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर बाइक पर लदे रम के 750 एमएल वाले 24 बोतल जब्त किया गया। साथ ही एक यवुक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के गझण्डी गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद बलों ने एक बाइक पर 12 लीटर शराब के साथ दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। जब्त शराब, बाइक एवं कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- चिराग के करीबी के घर पहुंची ED Team, जमीन के कागजात और कैश बरामद
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada Nawada Nawada
Nawada Nawada