Ranchi Breaking : राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है। अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान सुमित कुमार बताया जा रहा है जो कि पेशे से एक होटल व्यावसायी है।

ये भी पढ़ें-Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर…
Ranchi Breaking : होटल लॉटस के मैनेजर है सुमित
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। ताजा मामला पंडरा ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है। सुमित पेशे से होटल व्यावसायी है और वह होटल लॉटस के मैनेजर है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बर्थडे से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर…
मिली जानकारी के मुताबिक सुमित हॉटल से बाहर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था इसी दौरान रिश्तेदार पैसे निकालने के लिए एटीएम में घुसा उसी वक्त हथियारबंद अपराधिोयों ने लूटने के नियत से हथियार सटा दिया जिसके बाद सुमित अपराधियों से भिड़ गया। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
बताते चलें कि सुमित कुमार रांची के पंडरा इलाके में चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण के किरायदार भी हैं। पिछले वर्ष ही जमीन कारोबारी कमल भूषण को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—
Highlights