पटना : बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन का आज 14वां दिन है। पटना में पिछले कई दिन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया गया। रविवार को गांधी मूर्ति के नीचे देर रात अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के बाद बिहार की सियासत गरम है। विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर दबाव बना रहा है। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी वह छात्रों के हित में होगा।
हालांकि छात्रों की मांग पर सम्राट चौधरी ने पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग एक ऑटोनॉमस बॉडी है, फैसला आयोग को ही लेना होगा। सरकार आयोग को फ्री हैंड छोड़ दिया है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोप पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ही सब कुछ चलाता था। लेकिन बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से सरकार ने सभी ऑटोनॉमस बॉडी को फ्री हैंड छोड़ दिया है, अपने विवेक पर सभी लोग काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : BPSC अभ्यर्थियों को लेकर आज राजभवन मार्च निकालेगी वामदल और कांग्रेस
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट